Homeरांचीरांची में पुलिस का फ्लैग मार्च : निषेधाज्ञा वाले थाना क्षेत्रों में...

रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च : निषेधाज्ञा वाले थाना क्षेत्रों में विशेष नज़र : इंस्टाग्राम, फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्वीटर पर रखी जा रही है नज़र

मिरर मीडिया : रांची में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। रांची के अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक आज भी नियमित रूप से फ्लैग मार्च जारी है। हालांकि राजधानी रांची के निषेधाज्ञा वाले इलाकों में पू्र्व की तरह आवाजाही और हलचल नहीं है सड़के सुनसान है। निषेधाज्ञा वाले थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने की हिदायतें दी गयी हैं।

सभी थाना प्रभारियों के जरिये सेंट्रल मॉनटरिंग यूनिट के माध्यम से इंस्टाग्राम, फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्वीटर पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी डोरंडा, अरगोड़ा, जगरनाथपुर, चुटिया, हिंदपीढ़ी, बरियातू समेत अन्य इलाकों में दुकान कम खुले हैं।

वहीं सुरेंद्र कुमार झा, SSP, रांची ने बताया,अभी कई जगह पर FIR दर्ज़ किए गए हैं। हम उन सभी लोगों को चिन्हित करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की। मामले में जांच की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular