बोकारो – हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित नेपाली पड़ा मोहल्ले में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 34 वर्षीय युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवती ने यह कदम उठाया, उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार, युवती घर में अकेली थी। जब उसका भाई घर लौटा तो उसने बहन को फंदे से लटका पाया। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतका के पिता बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर हैं और घटना के समय मां भी घर से बाहर गई हुई थीं।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। इलाके में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।