HomeधनबादDhanbadअमन सिंह हत्याकांड मामले में विकास बजरंगी व सतीश उर्फ गांधी को...

अमन सिंह हत्याकांड मामले में विकास बजरंगी व सतीश उर्फ गांधी को कोर्ट ने भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में : हत्या का चलेगा मुकदमा

मिरर मीडिया : शार्प शूटर और गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मंगलवार को जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में विकास बजरंगी और सतीश उर्फ गांधी को धनबाद अदालत में पेश किया है।

जहाँ मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने इस कांड में संलिप्त दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। इस लिहाज से अमन की हत्या को लेकर अब दोनों के ख़िलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। विदित हो कि विकास बजरंगी और गांधी पहले ज़े ही दूसरे मुकदमे में जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि अमन सिंह की जेल में घुसकर हत्या करने के मामले के अनुसंधानकर्ता विनय कुमार ने सोमवार को आदालत में आवेदन देकर
विकास बजरंगी व सतीश साव उर्फ गांधी को न्यायिक हिरासत में लेने के लिए अनुरोध किया था। वहीं दलील सुनने के बाद जेल प्रशासन को दोनों को पेश करने का आदेश दिया था।

दरअसल अमन सिंह को गोली मारने के आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने पुलिस के समक्ष दिए अपने इकबालिया बयान में अपने सहयोगी के रूप में सतीश साव उर्फ गांधी व विकास बजरंगी का नाम बताया है। सीसीटीवी फुटेज में भी विकास और गांधी की संलिप्तता दिख रही है जिसका जिक्र विनय कुमार ने अदालत को दिये गए अपने आवेदन में किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular