दोषियों के पास पाया गया फर्जी बीसीसीएल एवं ईसीएल का पहचान पत्र, बीसीसीएल और ईसीएल का फर्जी जॉइनिंग लेटर
मिरर मीडिया : बीसीसीएल एवं ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से 40 लाख रुपए ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए सुनील गोराई, बैधनाथ गोराई एवं तापस मंडल को बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल पुरुलिया के आवेदक विशाल गुप्ता द्वारा सुनील गोराई, बैद्यनाथ गोरई, तापस मंडल और कुछ अन्य लोगों के द्वारा बीसीसीएल एवं ईसीएल में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि वर्ष 2021-2022 में नौकरी देने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था । विशाल गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के उपरांत अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि वैद्यनाथ गोरई के साथ तापस मंडल एवम सुनील गोराई नामक युवा ने इस धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है, इनके बैंक खातों की डिटेल भी चेक की गई जिसमें पैसों का आदान-प्रदान पाया गया। साथ ही इन लोगों के द्वारा बीसीसीएल और ईसीएल के जॉइनिंग लेटर को फर्जी तरह से बना कर युवकों को अपने जाल में फंसाया गया।
दोषियों के पास फर्जी बीसीसीएल एवं ईसीएल का पहचान पत्र, बीसीसीएल और ईसीएल का फर्जी जॉइनिंग लेटर, एक डेल कंपनी का लैपटॉप जिसके माध्यम से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर तैयार किया जाता था, बीसीसीएल एवं ईसीएल का फर्जी स्टांप, दो मोबाइल फोन के साथ एक लाख साठ हजार रुपए बरामद किए गए हैं।