दी आर्ट ऑफ लिविंग ने चिल्ड्रन एंड टींस की चार दिवसीय मेधा योगा-1 कार्यशाला का किया आयोजन
मिरर मीडिया : धैया मे दी आर्ट ऑफ लिविंग की चिल्ड्रन एंड टींस मेधा योगा-1 कार्यशाला का आयोजन स्टेट चिल्ड्रन टींस कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह और एबीसी डिस्ट्रिक्ट मिडिया प्रभारी मयंक सिंह के नेतृत्व मे किया गया। इस कार्यक्रम में जूही महतो, सोनी कुमारी, झुमु सिंह, गौरी शंकर लोहनी सहित अन्य लोग शामिल रहें।[su_image_carousel source=”media: 52369,52370,52371,52372,52373,52374,52375,52376,52377″ limit=”22″ crop=”none”]
आयोजित कार्यक्रम में प्राणायाम, योग और ध्यान से स्टेज फीअर, एग्जाम प्रेशर और मन एकाग्र करने की प्रणाली को बच्चों ने जाना। कार्यशाला मे धनबाद पब्लिक स्कूल, कार्मेल धनबाद, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी कुसुंडा के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।