HomeधनबादDhanbadअब 600 रूपये कम लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में : प्रस्तावित कम...

अब 600 रूपये कम लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में : प्रस्तावित कम शुल्क जारी होने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

मिरर मीडिया : अब 600 रूपये कम लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में। जी हाँ आपने सही पढ़ा है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी राहत देते हुए लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल के लिए प्रस्तावित कम शुल्क जारी कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि पहले जहाँ लोगों को 2193 रुपये लगते थें वही अब उसके जगह पर 600 रूपये कम करके 1593 रुपये ही लगेंगे।

बता दें कि लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के ही शुल्क में कमी की गई है। लिहाजा अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को भारी भरकम शुल्क नहीं लगेगी। विदित हो कि वर्ष 2021 अगस्त में बढ़ा हुआ शुल्क लागू किया गया था। जिसे वर्ष 2023 के अंत में कम कर दिया गया है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा शुल्क में कमी की गई है जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

पहले लगने वाले शुल्क के अनुसार लर्निंग के लिए  700 रुपये और 37 रुपये लर्निंग शुल्क देना पड़ता था जबकि स्थाई के लिए 1400 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट शुल्क देना होता था वहीं अब शुल्क में कमी के बाद लर्निंग के लिए  500 रुपये और 37 रुपये लर्निंग शुल्क तथा स्थाई के लिए 1000 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट शुल्क देने होंगे।

गौरतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन भी स्वीकार किये जाते है। जिसके तहत आधार, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानीय पता, ब्लड ग्रुप और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा। इसके बाद शुल्क जमा लिया जाएगा। शुल्क के बाद आवेदक को स्लाट बुक करना होगा। स्लाट बुक होने के बाद तय तिथि पर लर्निंग लाइसेंस लेने के दौरान आवेदक को कुछ ट्रैफिक से जुड़े नियमों पर आनलाइन टेस्ट देना होगा। यदि पास कर जाते हैं तो उन्हें लर्निंग लाइसेंस विभाग की ओर से निर्गत कर दिया जाएगा। जबकि स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदक को मोटर साइकिल और लाइट मोटर व्हीकल के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम में टेस्ट देना होता है। टेस्ट में छोटी गाडिय़ों के लिए टी आकार का लाइन खींचा जाता है। जिसमें आवेदकों को गाड़ी चलाकर पास होना पड़ता है। जबकि ट् व्हीलर के लिए आठ का आकार बनाया जाता है, जिसमें चालक को बिना पैर नीचे रखे टू व्हीलर चलाकर पास होना पड़ता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular