झारखंड विधानसभा में संसद की मर्यादा हुई तार तार : आरोप प्रत्यारोप में कोई बोला लौंडा तो किसी ने कहा विक्षिप्त
1 min read
झारखंड विधानसभा बजट सत्र का दसवां दिन भी चढ़ा हंगामे की भेंट
मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा में संसद की मर्यादा को तार तार कर दिया है। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा बजट सत्र में आज दसवें दिन गुरुवार को भी सदन की कार्रवाही जोरदार बहस के भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
नियोजन नीति के मुद्दे को लेकर बीजेपी हेमंत सरकार को घेरती नजर आई। वहीं इस बीच सदन में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और विधायक रणधीर सिंह के बीच तीखी बहस के बीच नोंक झोंक में संसदीय मर्यादाओं को तार तार करते हुए रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी को “लौंडा” कह कर उंबोधित किया तो वहीं जवाब में इरफान ने भी विधायक रणधीर सिंह को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए ‘आपको इलाज की जरूरत है’ की सलाह दे डाली।