फरवरी महीने में ही खनन विभाग ने सालाना तय लक्ष्य से ज्यादा किया हासिल : एक महीना पूर्व ही 1625 से ज्यादा का आंकड़ा किया पूरा
1 min read
मिरर मीडिया : जिले में राजस्व की बढ़ोतरी करने वाला प्रमुख खनन विभाग ने फरवरी महीने में ही अपना लक्ष्य से बढ़कर राजस्व हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि विभाग का सालाना लक्ष्य 1625 करोड़ था वहीं अभी एक महीना बाकी है और विभाग ने करीब 1635 करोड का लक्ष्य हासिल भी कर लिया है। जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने में दो से ढाई सौ करोड़ के लक्ष्य की और प्राप्ति हो सकती है।
बता दें कि जिले में सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति करने वाला खनन विभाग है यही एक ऐसा विभाग है जो सरकार को कोयला एवं खनन के क्षेत्रों से राजस्व की प्राप्ति करता है। इधर खनन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर कोयला बालू सहित अन्य खनिज संपदाओं की जब्ती भी की जाती है, मगर उससे सरकार को राजस्व की प्राप्ती नहीं होती क्योंकि जब तक उसका राजसात नहीं होगा सरकार को राजस्व नहीं मिल पाएगा।
अलबता जब्त किए गए सामान या तो रखे-रखे सड़ जाते हैं या कहीं ना कहीं बेकार हो जाते है जिसके कारण उससे राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पाती। इसलिए विभाग के द्वारा जप्त किए गए सामग्रियों की राजसात करने हेतु प्रक्रिया करनी पड़ती है।
विदित हो कि हाल ही में विभाग ने जब्त किए गए करीब साढ़े 8 लाख बालू का ऑक्सन किया था जिससे सरकार को अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति हुई थी। हालांकि लगातार हो रही छापामारी में खनन विभाग ने कई टन कोयला और 30 ट्रकों की जब्ती की है उसके लिए राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है अगर यह सभी ऑक्शन किए जाते हैं तो सरकार को अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति हो सकती है।
कुल मिलाकर खनन विभाग एक ऐसा विभाग है जो हर क्षेत्र में राजस्व की प्राप्ति को लेकर सक्रिय है जिसके कारण वर्ष खत्म होने से पहले ही लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति कर लिया है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि राजस्व की प्राप्ति में सभी का सपोर्ट मिलता है और आगे भी सभी के सपोर्ट से अच्छी-खासी राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है।