मासिक लोक अदालत में 101 वादों का निपटारा : करीब 7 लाख रूपये की रिकवरी की गई
1 min read
मासिक लोक अदालत में 101 वादों का निपटारा : करीब 7 लाख रूपये की रिकवरी की गई
रेफरल जज व मध्यस्थों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मिरर मीडिया : झालसा के तत्वधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत तथा रेफरल जज एवं मध्यस्थों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में अवर न्यायधीश सह प्रभारी सचिव श्वेता कुमारी ने बताया कि आज मासिक लोक अदालत में कुल 12 बैंचों का गठन किया गया था। जिसमें 101 वादों का निपटारा किया गया एवं 6 लाख 67 हजार 57 रुपए की रिकवरी हुई।
साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय प्रथम प्रेमलता त्रिपाठी के द्वारा रेफरल जज एवं मध्यस्थों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मध्यस्थता की बारीकियों के बारे मे प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान न्यायधीश के द्वारा एडीआर की बारीकियों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी की नैतिक जिम्मेवारी है कि मध्यस्था के माध्यम से वादी एवं प्रतिवादी पक्षों को सुनकर त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाने में सहयोग करें। जिससे वादी एवं प्रतिवादी पक्ष के समय और धन की बचत हो सके और समाज में आपसी सौहार्द बना रहे।