मिरर मीडिया : विश्व कराटे महासंघ की भारतीय प्रतिनिधि संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (किओ) द्वारा गत दिनों आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय कोच सेमिनार तथा रेफ़री / जज परीक्षा के दौरान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के पांच वरिष्ठ कराटे अधिकारीयों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया एवं राष्ट्रीय कोच, रेफ़री एवं जज के रूप में उत्तीर्ण हुए।
इन पांचो कराटेकारों में ब्लैक बेल्ट की सातवीं डिग्री प्राप्त आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के कराटे प्रशिक्षक क्योशी रंजीत केशरी को किओ द्वारा अधिकृत राष्ट्रीय कोच के रूप में प्रमाणित किया गया जबकि पांचवीं डिग्री प्राप्त ब्लैक बेल्ट कराटेकार शिहान मनोज शर्मा को (रेफ़री – ए), शिहान सूरज वर्मा तथा शिहान राजेश सिंह को (रेफ़री – बी) तथा शिहान राजेश कुमार यादव को कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा (जज – ए) के रूप में प्रमाणित किया गया।
किओ रेफ़री आयोग के चेयरमैन हाँसी प्रेमजित सेन के देखरेख में संपन्न हुई इस सेमिनार में भारत के सभी राज्यों के चुनिंदा कराटे अधिकारीयों के अलावा देश के लॉ इंफोर्स्मेंट एजेन्सिस से जुड़े कराटेकारों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिए। सभी सफल कराटेकारों को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के महासचिव के. के. सिंह तथा धनबाद जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बधाई दी है।