मिरर मीडिया : आयकर विवहाग की रेड के बाद ED ने विधायक प्रदीप यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर छापेमारी में कई अहम् दस्तावेज बरामद किये गए हैं। बता दें कि ED ने विधायक प्रदीप यादव सहित उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर कल देर रात तक छापेमारी अभियान चलाई गई। रांची, गोड्डा और दुमका के कई ठिकानों पर रेड चली जिसमें ED को कई अहम् दस्तावेज हाथ लगे हैं।
पिछले साल 4 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम ने प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड की थी जिसके रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार की सुबह ईडी की टीम कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर रही है।
वहीं ED ने छापेमारी के बाद रांची में डोरंडा स्थित प्रदीप यादव का आवास को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके करीबी शिव कुमार यादव के घर से भी कंप्यूटर हार्डवेयर, पेन ड्राइव व अन्य सामान भी जब्त किये गए हैं।
अब यह देखना होगा कि ED के 12 ठिकानों पर छापेमारी में क्या अहम् दस्तावेज निकलकर सामने आते हैं।