यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हेतु जारी किए निर्देश

0
53

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कतरास, खलारी, गढ़वा स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हेतू निर्देश जारी कर दिए है। इस दौरान ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान को लेकर समय सारणी भी जारी कर दिए गए है जो इस प्रकार हैं
खलारी स्टेशन पर –

  1. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 12.09.23 से 17.22 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 13.09.23 से 14.36 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  3. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 13.09.23 से 23.40 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  4. गाड़ी सं. 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस दिनांक 14.09.23 से 23.50 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गढ़वा स्टेशन पर –
  5. गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.09.23 से 00.04 बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  6. गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 07.09.23 से 01.44 बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    कतरासगढ़ स्टेशन पर –
  7. गाड़ी सं. 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 22.38 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  8. गाड़ी सं. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 04.47 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  9. गाड़ी सं. 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.58 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  10. गाड़ी सं. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.18 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  11. गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.40 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  12. गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 02.10 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  13. गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 15.09.23 से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  14. गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  15. गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस दिनांक 14.09.23 से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  16. गाड़ी सं. 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 13.09.23 से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here