Brief…
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने Dhanbad जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक की।
Table of Content…
फॉर्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने के निर्देश
वल्नरेबल बूथ की मैपिंग 25 मार्च तक करें सुनिश्चित- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
इलेक्टोरल रोल में सभी मतदाताओं के नाम आना यह सुनिश्चित करने के निर्देश
बूथों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
Details…
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा फार्म 6, 7 एवं 8 के लंबित मामले, वल्नरेबल बूथ की मैपिंग, क्रिटिकल बूथ की मैपिंग, बूथ में एएमएफ की व्यवस्था, सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इलेक्टोरल रोल में सभी मतदाताओं के नाम आना यह सुनिश्चित करने के निर्देश
Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 25 मार्च तक फॉर्म 7 एवं 8 का निष्पादन कर रिपोर्ट निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं फॉर्म 6 के लंबित मामलों को भी जल्द निष्पादन करने हेतु सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल रोल में सभी मतदाताओं के नाम आ जाए यह सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि वल्नरेबल बूथ की मैपिंग संबंधित थाना प्रभारी के जॉइंट हस्ताक्षर के साथ कल तक सभी बीडीओ एवं सीओ निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराए। वल्नरेबल बूथ की मैपिंग में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
बूथों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के बूथों में एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिस भी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था नही है, जिसकी व्यवस्था प्रखंड स्तर पर नही की जा सकती, उन से संबंधित रिपोर्ट जिला को भेजें ताकि उसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के दौरान Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ के रुकने कि जहां व्यवस्था की जाएगी वहां कमरों की संख्या, बिल्डिंग की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय की संख्या, चार्जिंग पॉइंट की संख्या आदि से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम चिन्हित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़े….
[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]