डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्था (बालिका गृह, तपोवन कॉलोनी) एवं कोला कुसमा स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्था का निरीक्षण किया।
Dhanbad: भवन की स्थिति का किया निरीक्षण
भवन की स्थिति, कमरों की संख्या, रह रही बच्चियों की संख्या, बेड की उपलब्धता, खाने पीने की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, शिक्षा की व्यवस्था, सीसीटीवी आदि समेत कई विभिन्न प्रकार की जानकारी समाज कल्याण पदाधिकारी से लिया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आवासीय बच्चियों से मिलकर लिया उनका हाल चाल
साथ ही वहां रह रहे आवासीय बच्चियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अपना भवन एवं खेल का मैदान नहीं रहने के कारण बच्चियों का सर्वांगीण विकास एवं अन्य कार्य हेतु कठिनाई से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं वहां उपस्थित केअर टेकर को आवासीय बच्चियों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चियों को सुरक्षा, संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास बेहतर तरीके से प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
उपायुक्त द्वारा बच्चियों के सर्वांगीण विकास हेतु पारिवारिक माहौल देने हेतु संबंधित केअर टेकर को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि खुद को उन बच्चियों की जगह रख कर सोचे ओर उसी प्रकार से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण खाना, शिक्षा, पारिवारिक माहौल, बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने अडॉप्ट किये गए बच्चियों की लगातार फॉलो अप लेने हेतु निर्देशित किया।
Dhanbad: मौके पर रहे मौजूद
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत केयर टेकर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –
- Railway News: 19 से 21 मार्च तक बदले रूट से चलेंगी योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में बजा चुनावी बिगुल…. DC ने दिया झरिया के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
- स्वीप कार्यक्रम के तहत ACC सिंदरी में वोटर अवेयरनेस फोरम की कार्यशाला का आयोजन,बलियापुर BDO ने कर्मियों से की मतदान करने की अपील
- लोकसभा चुनाव को लेकर DC ने की वाहन कोषांग की समीक्षा,मतदानकर्मियों के लिए वाहनों की आवश्यकता सहित कई विषयों पर हुई चर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।