Homeझारखंडबढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए 26 से 31 दिसंबर तक...

बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए 26 से 31 दिसंबर तक झारखंड राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त व निजी स्कूल को बंद रखने के आदेश

मिरर मीडिया : बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए झारखंड के स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि आगामी 26 से 31 दिसंबर तक स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत नर्सरी से लेकर 9वीं तक की सभी कक्षाएं रद्द रहेंगी।

जानकारी दे दें कि शिक्षा विभाग ने 26 से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि परीक्षाओं को देखते हुए इस दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को संचालित रखने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड में लगातार पारा गिरता जा रहा है ज्यादा ठंड बढ़ने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। शीतलहर के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि स्वास्थ्य के लिहाज से ठंड लगने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी को देखते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular