लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर आगामी 14 मार्च से 20 मार्च 2024 तक पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी 1, 2, व 3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज एवं गुरु नानक महाविद्यालय धनबाद में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में 11 – 11 एवं गुरु नानक महाविद्यालय धनबाद में 8 मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारी की सहायता के लिए तीनों सेंटर पर हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा।