Homeधनबादलोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित...

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित : 14 से 20 मार्च तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर आगामी 14 मार्च से 20 मार्च 2024 तक पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी 1, 2, व 3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज एवं गुरु नानक महाविद्यालय धनबाद में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में 11 – 11 एवं गुरु नानक महाविद्यालय धनबाद में 8 मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारी की सहायता के लिए तीनों सेंटर पर हेल्प डेस्क उपलब्ध रहेगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular