लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

0
25

मिरर मीडिया : ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दरभंगा से धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन सोमवार से चलेगी जबकि वापसी में एर्नाकुलम से 24 नवंबर से चलेगी। दोनों ओर से चार-चार फेरे लगाने वाली ट्रेन जसीडीह, धनबाद, बोकारो और रांची होकर चलेगी। काटपाडी होकर चलने वाली ट्रेन से यात्रियों को वेल्लोर तक पहुंचने के लिए साप्ताहिक विकल्प मिल जाएगा। हालांकि नियमित ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन में स्पेशल का किराया चुकाना होगा।

बता दें कि इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी तीन, स्लीपर 12 और जनरल के छह कोच के साथ दो एलएसआर समेत कुज 24 कोच जुड़ेंगे। दरभंगा से समस्‍तीपुर, किउल, झाझा, जसीडीह, धनबाद, बोकारो और रांची होकर चलेगी।

👉🏻 05555 दरभंगा-एर्नाकुलम हर सोमवार को 12 दिसंबर तक चलेगी। दरभंगा से रात 9:15 पर खुलेगी। अलसुबह 3:02 पर जसीडीह, सुबह 5:55 पर धनबाद और गुरुवार सुबह 6 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

👉🏻 05556 एर्नाकुलम – दरभंगा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। एर्नाकुलम से रात 9:0 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 6:30 पर दरभंगा पहुंचेगी।

इसके साथ ही धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी बढ़ोतरी करते हुए एक फरवरी तक चलाने की घोषणा की है। जबकि वापसी में 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here