Homeदेशकोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र अगले 100 से 125 दिन देश...

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र अगले 100 से 125 दिन देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण

मिरर मीडिया : कोरोना की दूसरी लहर से अभी भी भारत लड़ रहा हैं। अभी भी कोरोना के मामले लगभग 40 हजार के आसपास आ रहें हैं। आपको बता दें की दूसरी लहर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है। हम भी इसका शिकार हो सकते हैं। अगले 100 से 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इस बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। तीसरी लहर कितनी खतरनाक होगी यह कोरोना नियमों के पालन करने और वैक्सीनेशन पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को देशभर में कोविड-19 के 38,949 नए मामले सामने आए, वहीं 542 संक्रमितों की वायरस की वजह से मौत हो गई। इस दौरान 40,026 मरीज कोविड-19 से रिकवर हुए। भारत में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular