किसकी लापरवाही से गई छात्र की जान : बिना सहचालक के बस में दरवाजा था खुला अचानक लगा ब्रेक और गिरकर हुई मौत
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद शहर के हीरक बाईपास में शनिवार की दोपहर स्कूल बस से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवीन कुमार महतो, कक्षा 10वीं का छात्र था। जो शनिवार की दोपहर बस में बैठकर परीक्षा देकर बस से घर लौट रहा था। बस का दरवाजा खुला था तभी अचानक बस में ब्रेक लगने से छात्र की गिरने से मौत हो गई।
वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों व सहपाठीयों ने घायल छात्र को उठाकर एसएनएमएमसीएच लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बस में कोई सह चालक नहीं था बिना सह चालक के छात्रों को किसके भरोसे बस लेकर जा रहा था। मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं हर पहलुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है
घटना के बाबत बताया जाता है कि छात्र ढागी बस्ती के समीप एक हॉस्टल में रहता था और महर्षिमहि विद्यापीठ का छात्र था। घटना के बाद हॉस्टल संचालक ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। शव को फिलहाल SNMMCH में रखा गया है और परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा है।