Homeधनबादरेलवे अस्पताल में दंत चिकित्सा उपकरणों का किया गया लोकार्पण, लंबे समय...

रेलवे अस्पताल में दंत चिकित्सा उपकरणों का किया गया लोकार्पण, लंबे समय चल रही थी मांग

धनबाद: धनबाद मंडल रेलवे अस्पताल में गुरुवार को दंत चिकित्सा के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था मंडल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई । जिसके बाद रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को दांत संबंधित विभिन्न समस्याओं के उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के पास नहीं जाना पड़ेगा । मंडल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आवश्यक उपकरणों के माध्यम से दांतों का एक्स रे, आर सी टी, रिमूवल, आदि की सुविधा की व्यवस्था सहज ही मिल सकेगी।

बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के साथ होने वाली पी एन एम बैठक में रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए दंत समस्याओं के समाधान के लिए मंडल रेलवे अस्पताल धनबाद में आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराने की मांग रखी गई ।थी। इस मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा पहल करते हुए इन आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को धनबाद के अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार तथा ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम ईंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन द्वारा इन उपकरणों को रेलकर्मियों के उपयोग के लिए लोकार्पण किया गया । मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डी एल चौरसिया तथा ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे। वहीं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल के चिकित्सक कक्षों, लैब, वार्ड तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने विभिन्न कमियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और मरीजों के लिए विभिन्न सुविधाओं तथा आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था कराने की मांग रखी। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि अस्पताल मानव जीवन का अहम हिस्सा है इसको पर्याप्त सुविधा से युक्त रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। आवश्यक प्रगति के लिए अस्पताल विजिटिंग कमिटी को पुनर्गठन कर सक्रिय किया जाएगा।

कार्यक्रम में धनबाद स्थित ईसीआरकेयू के शाखाओं से सरजू प्रसाद,नंदलाल शर्मा, बसंत दूबे, अशोक कुमार, पिंटू कुमार,सोमेन दत्ता,एन के खवास,अजय सिंहप्रशांत बनर्जी, नेताजी सुभाष, सी एस प्रसाद,धुरेन्द्र यादव, विमान मंडल, सुरेन्द्र चौहान,और लियाकत अली,उपस्थित रहें।

Most Popular