मिरर मीडिया : 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करेंगे। इस बाबत वे देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
देश भर में धार्मिक महत्व के स्थानों पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार करने को लेकर पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत परियोजना ‘बैद्यनाथ धाम, देवघर का विकास’ की शुरुआत की जाएगी।
आपको बता दें कि पीएम मोदी पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए सीधा संपर्क प्रदान करने के लिए देवघर में लगभग 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों की व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है। देवघर से बैंकाक की फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है। यानी अब इंटरनेशनल फ्लाइट भी देवघर से चालू की जाएगी।
पीएम मोदी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं और क्षेत्र के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये की विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।
इस बाबत प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देवघर कॉलेज में बनाए गए पंडाल से एयरपोर्ट का कार्यक्रम देखने का प्रबंध किया गया है। हज़ारों और लाखों दिए जलाए जाएंगे।