HomeUncategorizedदुःखद - अमरनाथ हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की...

दुःखद – अमरनाथ हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि : 9 गंभीर रूप से घायल जबकि 29 लोगों को बचाया गया

मिरर मीडिया : पवित्र गुफा के पास बादल फटने से अमरनाथ हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, घायल लोगों को वायुसेना के हेलिकॉप्टरों से इलाज के लिए भेजा जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि 29 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं। बादल फटने से प्रभावित इलाकों के पास लगातार मलबा साफ किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

भारतीय वायु सेना ने अमरनाथ गुफा स्थल में बचाव कार्यों के लिए श्रीनगर से 2-2 एएलएच ध्रुव और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। साथ ही एक AN-32 और Ilyushin-76 परिवहन विमान आगे की आवश्यकताओं के लिए चंडीगढ़ में स्टैंडबाय पर है।

गौरतलब है कि हादसे के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई है। और सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149.’

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular