रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में वैदिक हवन-पूजा के साथ इंटर की पढ़ाई का शुभारंभ

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में बुधवार को इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) की कक्षाओं की शुरुआत हवन-पूजा जैसे वैदिक अनुष्ठान के साथ हुई। कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व महाविद्यालय परिसर में धार्मिक वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न की गई।

पूरे धार्मिक अनुष्ठान का संचालन पुरोहित पंडित श्यामदेव पांडेय ने किया। प्राचार्या डॉ. कंचनमाला मुख्य यजमान के रूप में पूजा में सम्मिलित रहीं। उनके साथ सभी संकायों के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएं भी श्रद्धा के साथ हवन-पूजन में सम्मिलित हुईं।

इस अवसर पर छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भी महत्व दिया जाता है, जो अत्यंत सराहनीय है।

हवन के पश्चात भगवान की आरती और पूजन हुआ तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. कंचनमाला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या के अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, और सभी छात्राओं के लिए समय पर उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह विधिवत एवं अनुशासित रूप से संचालित होगा।

इस धार्मिक कार्यक्रम में डॉ. संजय प्रसाद सिंह, प्रो. पूर्णकांत कुमार, प्रो. कांता मित्रा, डॉ. एस.के. सिन्हा, प्रो. राजेश प्रसाद, प्रो. शहजादी खातून, प्रो. प्रणीत कुमार, प्रो. शमीमा परवीन, डॉ. श्वेता कश्यप, प्रो. प्रीति झा, प्रो. संयोगिता देवी, प्रो. प्रेमिना सहाय, डॉ. रागिनी कुमारी, प्रो. राजेश कुमार सिन्हा, प्रो. ललिता देवी सहित अन्य शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद थीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कृष्ण प्रसाद सोनी, राजेश कुमार, मोहसिन कमाल, प्रभास प्रताप राठौर, रोहित वर्मा, संगीता कुमारी, दीपक नायक, लखन लाल महतो, रंजीत माथुर, तैयब राही, गोपाल राम, सानू देवी, गुड़िया देवी, अनिल करमाली, संदीप करमाली, किंतु देवी समेत कई कर्मियों का सहयोग रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....