मिरर मीडिया : धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में IIT ISM धनबाद के पूर्व प्रोफेसर डॉ प्रमोद पाठक ने शिरकत की।
वहीं उनकी उपथिति में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारीयों द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को संबोधित किया गया।
इस बाबत मुख्य अतिथि में आए प्रोफेसर डॉ प्रमोद पाठक द्वारा जीवन में नैतिकता और शासन के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने नैतिकता को दैनिक जीवन में शामिल करने को कहा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


