गिरिडीह में लौह उद्योग से जुड़े मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील व अन्य स्टील फैक्ट्रियों में आयकर विभाग की छापेमारी : 15 दिनों में दूसरी बार विभाग की दबिश

मिरर मीडिया : झारखंड के गिरिडीह में लौह उद्योग के फैक्ट्रीयों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई है। इस दौरान दफ़्तरों में विभाग की टीम कागजात खंगाल रही है। आपको बता दें कि 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब आयकर विभाग की टीम द्वारा स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में बिहार झारखंड और बंगाल के अफसर शामिल है।

इस बार लौह इंडस्ट्री से जुड़े फैक्ट्रियों और उनके दफ्तर को खंगाल रही है। विभाग ने इस बार मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील, लाल फेरो में छापेमारी की है। इस छापेमारी में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के आयकर अधिकारी और कर्मी शामिल हैं। बताया जाता है कि सुबह 7 बजे ही इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मी इन फैक्ट्रियों में पहुंचे और गेट को बंद कर कागजात खंगालने में जुट गए हैं। टीम ने एक साथ इन फैक्ट्रियों और गिरिडीह शहर में अवस्थित कार्यालय औक दफ्तर में छापा मारा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles