HomeधनबादDhanbadअपराधियों का बढ़ा मनोबल तो धनबाद में हथियार के लाइसेंस के लिए...

अपराधियों का बढ़ा मनोबल तो धनबाद में हथियार के लाइसेंस के लिए भी बढ़ी डिमांड : 7 महीने में आए 50 आवेदन

मिरर मीडिया : पिछले कई दिनों से धनबाद में अपराधियों का जिस तरह से मनोबल बढ़ा है आए दिन यहाँ के कारोबारियों और व्यवसाईयों पर इसका असर साफ देखा जा सकता है। रंगदारी, गोलीबारी, बमबाजी, धमकी भरे कॉल और दहशत के कारण धनबादवासी स्वयं इससे सुरक्षा पाने की तलाश में जुट गए हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो 2023 जनवरी से जुलाई तक 50 लोगों ने हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। इनमें 5 या 6 नेता भी शामिल है।
आवेदन में गैंगस्टर के धमकी भरे कॉल की बात लिखी गई है।
वहीं एक नाली दो नाली बंदूक सहित राइफल की मांग की गई है। नए आवेदनों में अधिकतर ने पिस्टल और रिवालवर के लिए आवेदन किया गया है।
इसमें से भी आवेदन देने वाले में ज्यादा व्यवसाई है, साथ ही डॉक्टर व अन्य पेशे से जुड़े लोग भी शामिल है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लोगों में डर और दहशत के साथ पुलिस के प्रति विश्वास में कमी देखी गई है।

शायद यही कारण रही है कि लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करने की ठानी है जिसके बाद लाइसेंस युक्त हथियार रखने के लिए लोग आगे आ रहें है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिमाह 7 लोग लाइसेंस के लिए आवेदन दें रहें है। जानकारी के अनुसार अबतक 1300 से ज्यादा लोगों ने हथियार के लिए लाइसेंस लिया है।

Most Popular