Homeदेशभारत में कोरोना के नए वेरिएंट की बढ़ती रफ़्तार : पिछले 24...

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की बढ़ती रफ़्तार : पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 341 मामले

मिरर मीडिया : कोरोना एक बार फिर रफ़्तार पकड़ने लगी है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 341 के सामने आए हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 2311तक पहुँच गई है। जबकि कल तक 1970 एक्टिव केस थें।

वहीं आकड़ों पर नजर डाले तो अबतक 90% मामले केरल से पाए गए हैं। वहीं झारखंड सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इधर कोरोना के बढ़ते रफ़्तार को देखते हुए NHM के MD ने सभी DC को निर्देश दे दिये हैं पर्याप्त जांच करते हुए सक्रिय निगरानी रखी जाए जबकि अस्पतालों में भी पूरी तैयारी करने की हिदायत दी गई है। रिम्स में सैंपल जीनोम सिकवेन्स कराने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 ने एक बार फिर सबको सकते में डाल दिया है। देश के सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है और साथ ही कोरोना के मामलों को गंभीरता से लेने को भी कहा गया है। कोरोना का यह नया सब-वेरिएंट दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी एस सब-वेरिएंट का एक मामला केरल से आ चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने का ऐलान किया है। वहीं अलग-अलग राज्यों में भी सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही हैं। हालांकि WHO ने इस नए सब-वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक नहीं बताया है।

कोरोना के नए सब-वेरिएंट का जेएन.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक हिस्से के रूप में वेरिएंट के तौर पर क्लासीफाइड किया गया था। लेकिन अब सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ इसके फैलने का खतरा तेजी से बढ़ गया है। इसके चलते इसे अलग से वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के तौर पर क्लासीफाइड किया गया है। WHO ने कहा कि मौजूदा वैक्सीन इसमें कारगर है और इसके जोखिम से मरीजों को बचाती हैं। WHO लगातार मामलों की निगरानी रख रहा है और एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि लोग भीड़-भाड़ वाले, बंद या खराब हवा वाले इलाकों में मास्क पहनें और संभव दूरी बनाए रखें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular