HomeUncategorizedविदेशियों से आजाद हुआ है भारत, अब मानसिक गुलामी से आज़ादी का...

विदेशियों से आजाद हुआ है भारत, अब मानसिक गुलामी से आज़ादी का समय है : आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर। वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जन्मजयंती पर आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में नेताजी सुभाष मैदान में नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। हेमंत पाठक ने कहा जिस तरह से देश मे 70 वाले से राजनीतिक रूप से भारत पर राज करने बाले पार्टी ने नेताजी को ओ उचित सम्मान नही दिया, नेताजी ने आज़ादी की लड़ाई में जो भूमिका निभाई उसकी जानकारी पूरे विश्व को है। इस दौरान हेमंत पाठक, राजेश महतो, साहेब बागति, जगदीप सिंग, सुनील कुमार, बिक्की इत्यादि उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद:::::

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के 125वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण, संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात बिष्टुपुर स्थित विभाग कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के अंत में शहीद परिवार को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रसेनजित तिवारी जी ने कहा कि नेताजी ने जिस विषम परिस्थिति में देश के बाहर रहकर आजाद हिंद फौज खड़ा किया एवं भारत की स्वतंत्रता में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज के युवाओं को नेताजी जी से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में उनके विचारों को अपने अंदर समाहित करना चाहिए। कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दु ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ. अरविंद पंडित ने किया।
मंच संचालन महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने किया।

   

Most Popular