विदेेश : लगातार पांचवीं बार बांग्लादेश की सत्ता में वापसी करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के साथ दोस्ती जाहिर करते हुए कहा है कि भारत बांग्लादेश का एक ‘महान मित्र’ है और हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। अगले 5 सालों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करना होगा।
शेख हसीना ने कहा कि हमने अपना घोषणापत्र पहले ही घोषित कर दिया है और जब भी हम अपना बजट बनाते हैं और अपने वादों को पूरा करने का प्रयास करते हैं तो हम अपने चुनावी घोषणापत्र का पालन करते हैं। जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
बता दें कि इस चुनाव में विपक्षी जातीय पार्टी को 10 और निर्दलीय 45 उम्मीदवारों को जीत मिली है। शेख हसीना ने गोपालगंज-3 सीट से 1986 के बाद आठवीं बार जीत हासिल की। उन्हें 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी प्रतिद्वंदी बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के उम्मीदवार एम. निजामुद्दीन लश्कर को महज 469 वोट मिले।