Homeदेशजी –20 सम्मेलन में नयी दिल्ली डिक्लरेशन में सहमति बनाकर भारत ने...

जी –20 सम्मेलन में नयी दिल्ली डिक्लरेशन में सहमति बनाकर भारत ने स्वयं को एक मजबूत बहुपक्षीय वार्ताकार साबित किया: अमिताभ कांत

देश : जी-20 शिखर सम्मेलन के शेरपा अमिताभ कांत का कहना है कि हाल ही में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन के नयी दिल्ली डिक्लरेशन में जियो पॉलिटिक्स से जुड़े प्रस्ताव पर आम सहमति बनाकर भारत ने स्वयं को एक मजबूत बहुपक्षीय वार्ताकार के रूप में साबित किया है।

बता दें कि नयी दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते। हुए जी-20 शेरपा ने कहा, किसी शर्त या अध्यक्षीय सारांश के बिना 100% सर्वसम्मत दस्तावेज तैयार करना बहुपक्षीय मंचों के इतिहास में अभूतपूर्व घटना है।
कांत ने कहा कि जी-20 डिक्लरेशन पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों की एक टीम ने 200 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगातार चर्चा की। उन्होंने कहा कि चूंकि किसी भी मंत्रिस्तरीय बैठक में आम सहमति नहीं बन पायी थी और सभी के पास सिर्फ फुटनोट थे, इसलिए नयी दिल्ली शिखर सम्मेलन के नतीजों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया शुरू काफी आशंकित था। नयी दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर मानेसर में बहुत गहरी बातचीत हुई।

Most Popular