Homeदेशभारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्रथम का किया सफल...

भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्रथम का किया सफल परीक्षण, 2500 किलोमीटर तक आसानी से साधे जा सकते हैं निशाने

देश: भारत ने गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्रथम का सफल परीक्षण किया। अग्नि प्रथम मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बनाया है। यह मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम रही।
बता दें कि प्रशिक्षण लांच ने मिसाइल के सभी मानकों और तकनीकी मापदंड को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से लेकर 2500 किलोमीटर तक है। 15 मीटर लंबी और 12 टन वजनी यह मिसाइल 1000 किलोग्राम तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को मोबाइल लांचर से लांच किया जा सकता है।
अग्नि प्रथम भारतीय सशस्त्र बलों के जखीरे में शामिल पहले और एकमात्र ठोस इंजन आधारित मिसाइल है। इस मिसाइल को देश में ही निर्मित किया गया है।

Most Popular