मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Indian Railway दक्षिण पूर्वी रेलवे में आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन-आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।
23.06.24 को गाड़ी संख्या 08677 बिष्णुपुर-धनबाद मेमू एवं गाड़ी संख्या 08678 धनबाद-बिष्णुपुर मेमू रद्द रहेगी। 23.06.24, 24.06.24 और 25.06.24 को गाड़ी संख्या 18628 राँची-हावड़ा एक्सप्रेस, कोटशिला-पुरुलिया-चाण्डिल-टाटा – खड़गपुर होते हुए हावड़ा को जाएगी।
गाड़ी संख्या 18627 हावड़ा-राँची एक्सप्रेस, खड़गपुर-टाटा-चाण्डिल-पुरुलिया-कोटशिला होते हुए राँची को जाएगी। 23.06.24, 24.06.24 और 25.06.24 को गाड़ी संख्या 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- हथियार से लैस युवकों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर किया तोड़फोड़, राहगीरों को भी पीटा, कार्रवाई की मांग
- Indian Railways: 16 से 22 जून तक धनबाद तांबरम समेत कई स्पेशल ट्रेनें रहेंगी प्रभावित… यहां देखें पूरी लिस्ट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।