लगातार दूसरी जीत के साथ भारत ने सुपर फोर की राह पक्की की
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी। इस जीत के साथ भारत ने सुपर फोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
पाकिस्तान की पारी ढही, भारत ने 25 गेंद शेष रहते जीता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। भारत के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की।
अक्षर पटेल: 4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट
कुलदीप यादव: 4 ओवर, 18 रन, 3 विकेट
वरुण चक्रवर्ती: 4 ओवर, 24 रन, 1 विकेट
जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 31 रन ठोके, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने 35वें जन्मदिन पर 37 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। सूर्या ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई।
हैंडशेक को लेकर विवाद
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था।
पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने नाराज़गी जताई और कहा कि उनकी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी। इस पर पीसीबी ने औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। हालांकि, क्रिकेट के किसी भी नियम में हैंडशेक अनिवार्य नहीं है, इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है।
पहलगाम आतंकी हमले को समर्पित जीत
स्टेडियम भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था। इस मैच को बहिष्कार करने की मांगों के बावजूद करीब 85% दर्शक भारतीय फैंस थे। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को देश के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया।
आगे का सफर
ग्रुप-ए में भारत का अगला मुकाबला ओमान से होगा। ओमान ने अब तक एक ही मैच खेला है जिसमें उसे पाकिस्तान ने 93 रन से हराया था। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सुपर फोर में अजेय रहते हुए प्रवेश करे।

