देश: भारत की बेटी अनाहत सिंह ने चीन के डालियान में 16 से 20 अगस्त तक हुई 30वीं एशियाई जूनियर स्क्वाश व्यक्तिगत चैंपियनशिप के अंडर- 17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
15 साल की अनाहत ने रविवार को हुए फाइनल में हांगकांग की एना क्वोंग को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मालूम हो कि अनाहत ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में मलेशियाई खिलाड़ियों क्रमश डायस ली और विटनी इसाबेल को हराया था। पिछले साल थाइलैंड में दिल्ली की अनाहत ने इस प्रतियोगिता का अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। अनाहत ने 2019 में मकाऊ में अंडर 13 वर्ग में भी कांस्य पदक जीता था।
बता दें कि अनाहत बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह 14 साल की उम्र में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी थीं।