देश: देशभर के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच सोमवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक भयानक नजारा देखने को मिला है। दरअसल, तेज हवाओं के कारण हवाई जहाज आसमान में ही डगमगाने लगी ।जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इस घटना को लेकर इंडिगो फ्लाइट की ओर से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E6125 को रास्ते में गंभीर अशांत मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई। खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
बता दें कि सोमवार को शाम 5.25 बजे नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ थी, इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान तेज हवाओं के कारण फ्लाइट आगे बढ़ने में असमर्थ हो गई। फ्लाइट में हुई हलचल के कारण सभी यात्रियों के सांसे अटक गई और वह अपनी जान के लिए दुआएं मांगने लगे।
वहीं ,फ्लाइट में सवार एक यात्री ने अंदर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें सभी यात्री डरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में लिखा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट का खौफनाक मंजर!! उन्हें लगभग विश्वास हो गया था कि उनका समय समाप्त हो गया है, वे सब कुछ, हर सांसारिक चीज को भूलकर, केवल ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। यात्रियों की स्थिति की कल्पना करें जब उन्हें पता था कि वे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले हैं और मरने वाले हैं।