धनबाद: मनईटांड में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर स्थानीय लोगों ने तेल नहीं देने और पैसा लेने को लेकर जमकर हंगामा किया। कई लोगों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप की लगातार शिकायतें मिलती है लेकिन मनईटांड क्षेत्र में एक भी पेट्रोल पंप नहीं होने की वजह से लोग मजबूरी में राजेंद्र साहू पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं।लेकिन यहां तेल के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है और पैसे वसूल लिए जाते है। पेट्रोल पंप पर काफी संख्या में ग्राहकों की नोक झोक होती रही।
मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी छोटू सिन्हा ने बताया कि कल रात को अपने बुलेट से घर आ रहा था,इसी दौरान राजेंद्र साहू पेट्रोल पंप में ₹130 का पेट्रोल लिया और 100 मीटर की दूरी भी तय नहीं की की पेट्रोल छोड़ दिया इसके बाद मैकेनिक को बुलाया तो उन्होंने कहा कि तेल नहीं है इसके बाद उक्त मामले से पेट्रोल पंप मालिक को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि देख लूंगा लेकिन 12 घंटा से अधिक हो चुके हैं किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में एसडीओ को फोन कर शिकायत किया हूं उन्होंने आश्वासन दिया है कि पेट्रोल पंप का जांच की जाएगी।
वहीं,ग्राहक दुर्गा चरण दास का कहना है कि लगातार इस पेट्रोल पंप की शिकायतें मिलती है ऐसे में इस पेट्रोल पंप से ग्राहक का भरोसा उठता जा रहा है क्योंकि यहां पर तेल लेने से पहले मीटर की जीरो तो जरूर दिखाया जाता है लेकिन वाहन की टंकी में पेट्रोल नहीं पहुंचती है और पैसा वसूल लिए जाते हैं यहां पर तेल के नाम पर फ्रॉड की जा रही है।