Homeराज्यJamshedpur Newsवर्कर्स कॉलेज : स्पिक मैके चैप्टर का इंडक्शन क्रार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने...

वर्कर्स कॉलेज : स्पिक मैके चैप्टर का इंडक्शन क्रार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने जाना इसका इतिहास

जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में आज सोसायटी फ़ॉर द प्रोमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग यूथ के (स्पिक मैके)जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय चैप्टर का इंडक्शन कार्यक्रम आडियो विजुअल हॉल में किया गया। चैप्टर की शुरुआत महाविद्यालय के 16 बच्चों के साथ की गई। कार्यक्रम में स्पिक मैके की शुरुआत, स्थापना, इतिहास और इसके उद्देश्य की विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही महाविद्यालय के इस चैप्टर का काम साल भर की गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। प्रो अमरनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि स्पिक मैके की शुरुआत 1977 में आई.आई.टी. दिल्ली के प्रोफेसर एमिरेट्स डॉ. किरण सेठ के द्वारा की गई थी। जिन्हें 2009 में इस कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया। स्पिक मैके आज एक आंदोलन बन‌ गया है, जो लगभग 1000 शहरों के 1500 विद्यालयों व महाविद्यालयों से जुड़ चुका है, जहां 5000 से भी ज्यादा कार्यक्रम पूरे साल आयोजित किया जाते हैं।

प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने इसके उद्देश्यों कर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने देश की समृद्ध कला, संस्कृति व विरासत को संजोए रखना व इनका प्रचार प्रसार करना आवश्यक है, इसी क्रम में यूजीसी के निर्देश से जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में भी स्पीक मैके हैरिटेज क्लब की स्थापना की गई है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. महालिक, प्रो.सुनीता गुड़िया, प्रो. मोनिदीपा दास, प्रो. हरेंद्र पंडित व प्रो. अमर नाथ सिंह के अलावा आंचल, लक्ष्मण, पूजा, आजाद कमल, शिव शंकर,राकेश कुमार, अनमोल, रीति, प्रताप, कुंदन व सूजल दास उपस्थित थे।

Most Popular