झरिया मास्टर प्लान 2.0 से बदलेगा टाउनशिप का चेहरा: सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार की संध्या बेलगड़िया स्थित टीओपी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मीडिया से कहा कि झरिया मास्टर प्लान 2.0 के तहत टाउनशिप निवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य चल रहे हैं। यह टाउनशिप भारत सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसमें राज्य सरकार भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।


स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर विशेष जोर

उपायुक्त ने बताया कि टाउनशिप के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
इनमें मिडिल स्कूल को मॉडल स्कूल में बदलना, लोगों की सुरक्षा के लिए टीओपी की स्थापना, जेआरडीए कार्यालय का निर्माण और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों का आवंटन शामिल है।

इसके अलावा तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र, दो नए अस्पताल और 40 बेड के एक आधुनिक अस्पताल की स्वीकृति भी दी गई है। पानी की समस्या के समाधान के लिए 57 चापाकल लगाए गए हैं और बोरवेल से भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।


16–17 हजार परिवारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी

उपायुक्त ने कहा कि टाउनशिप में धीरे-धीरे परिवार शिफ्ट हो रहे हैं, जबकि कुल 16 हजार से 17 हजार परिवारों को बसाना है।
इसलिए साफ-सफाई, रोजगार, पानी, आवागमन, बाउंड्री वॉल, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है।


टीओपी शुरू होने से मिलेगी सुरक्षा और त्वरित समाधान

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि बेलगड़िया में टीओपी शुरू होने के बाद लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। इससे सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और स्थानीय लोगों को त्वरित सहायता मिलेगी।


निरीक्षण में कई अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, जेआरडीए के अधिकारी, बलियापुर थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....