धनबाद रेल थाना पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद की अचानक हुई मौत : कुछ दिन पूर्व ही यहाँ हुई थी ट्रांसफर
1 min read
मिरर मीडिया धनबाद : रेल थाना पुलिस धनबाद में कार्यरत पूर्व इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद की मंगलवार सुबह मौत हो गई। उनकी उम्र 50 से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफर हुई थी।
सूत्रों कि माने तो मंगलवार की सुबह वो धनबाद रेल कार्यालय में अपने काम से आए थे। कार्यालय के बाद वे रेल एसपी आवास से होते हुए जा रहें थे। तभी वे अचानक झुक के गिर पड़े। वहीं आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।

वहीं इस सन्दर्भ में रेल डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया की घटना के बाद उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया मगर स्तिथि में सुधार नहीं होता देख उन्हें धनबाद के रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें जालान रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार कर दिया गया। उन्होंने अटैक आने की बात कही।

इधर मृत रेल इंस्पेक्टर के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके मृत शरीर को लेने उनके परिजन आयेंगे उसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी।