HomeSocial Mediaइंस्टाग्राम की सर्विस प्रभावित: दुनियाभर में यूजर्स को हो रही परेशानी

इंस्टाग्राम की सर्विस प्रभावित: दुनियाभर में यूजर्स को हो रही परेशानी

मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के उपयोग में आज सुबह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंस्टाग्राम की समस्याओं को रिपोर्ट किया है। यह समस्या न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के कई देशों में सामने आई है। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐप को सामान्य रूप से इस्तेमाल कर पा रहे हैं, जिससे यह समस्या आंशिक आउटेज प्रतीत होती है।

यूजर्स ने बताया है कि फोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ ऐप में लॉग-इन करने में परेशानी हो रही है।

1,500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज


आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, सुबह करीब 10:37 बजे से यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत करनी शुरू की। अब तक लगभग 1,500 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से:

70% यूजर्स ने ऐप के इस्तेमाल में दिक्कत की शिकायत की।

16% यूजर्स ने सर्वर से जुड़ी समस्या बताई।

14% यूजर्स ने लॉग-इन करने में परेशानी की जानकारी दी।

दिलचस्प बात यह है कि वेब वर्जन के यूजर्स ने फिलहाल किसी बड़ी समस्या की शिकायत नहीं की है।

इंस्टाग्राम या मेटा की प्रतिक्रिया का इंतजार


अब तक मेटा या इंस्टाग्राम की ओर से इस आउटेज के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम जैसी बड़ी सर्विस को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा हो। यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी।

अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो Downdetector या X जैसे प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular