जमशेदपुर : अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। अपर उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन के अलावा बिंदुबार तरीके से चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने पीएमईजीपी, केसीसी लोन तथा बैंकों के समन्वय से क्रियान्वित अन्य योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए बैंक के अधिकारियों को निदेशित किया। उन्होने कहा कि विभागीय पदाधिकारी व बैंक प्रतिनिधि एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि लाभुकों के समस्याओं का समाधान के साथ-साथ उन्हें सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से ससमय अच्छादित भी किया जा सके।
सभी बैंक प्रबन्धकों को उनके सम्बन्धित शाखाओं में केसीसी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर 11 अगस्त तक निष्पादन का निर्देश दिया गया। अपर उपायुक्त द्वारा पीएमईजीपी से संबंधित आवेदनों को भी लंबित नहीं रखने का निदेश दिया गया। प्रत्येक प्रखंड में सीएफएल के कैंप आयोजित करने का निदेश दिया गया, ताकि प्रत्येक वयस्क सदस्य को बैंकिंग सुविधाओं के लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जा सके।
पीएम स्वनिधि योजना को लेकर निर्देशित किया गया कि छोटे खाद्य विक्रेताओं से सम्बंधित लम्बित मामलों का निष्पादन बैंक शाखा स्तर पर ही किया जाना चाहिए। पीएम स्वनिधि महोत्सव के तहत 15 अगस्त से पूर्व सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया व 10,000 की लोन राशि को जमा कर चुके पथ विक्रेताओं को सेकंड ट्रेंच व थर्ड ट्रेंच के तहत 20,000 व 50,000 का लोन देने के निर्देश दिए गए। इस योजना के तहत वैसे पथ विक्रेता जिनको 10000 रूपये की लोन राशि मिल चुकी है लेकिन बैंकों के द्वारा पोर्टल में अपडेट नहीं करने के कारण अब तक लंबित प्रदर्शित हो रहे हैं, ऐसे आवेदनों को बैंक के पोर्टल में अपडेट करने का निर्देश दिया गया।