IIT ISM के 41 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रमेश बैस : लगभग 2000 छात्र कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मिरर मीडिया : आईआईटी आइएसएम का 41 वां दीक्षांत समारोह 13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होगी। जिसमें राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। संस्थान के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से शुरू होने वाला  दीक्षांत समारोह दो दिनों का होगा। पहले दिन सूबे के राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे जबकि 14 अगस्त को टाटा संस् के MD मुख्य अतिथि होंगे। लगभग 2000  छात्र कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसमे सभी कोर्स के टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर फ़िल्म के कारण धनबाद की इमेज थोड़ी खराब हुई थी लेकिन अब उसमे सुधार आया है और विभिन्न कोर्स में लड़कियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पिछले छह वर्षों में आईआईटी आइएसएम में कई तरह का सकारात्मक बदलाव हुआ है जिसमे यहां का एकेडमिक सिस्टम में पहले सब्जेक्ट च्वाइस कम थी लेकिन अब इसका विस्तार हुआ है। इकोनॉमिक्स एन्ड फिनांस का कोर्स सभी छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। मास्टर प्रोग्राम के तहत छात्रों के इन्टरशिप को विभिन्न तरह के इंस्ट्रीज से एसोसिएट किया गया है। इसके अलावा स्टूडेंट फेकेलटी रेशियो में  ज्यादा सुधार आया है।

वही उन्होंने निरसा में विस्तारित होने वाले कैंपस के संबंध के अलावे आईआईटी के रैंकिंग में सुधार के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर काम की बात कही।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles