परीक्षा को लेकर हाईलेवल बैठक:
जमुई – 2 फरवरी से 13 फरवरी तक होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 एवं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा को कदाचार-मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की संयुक्त अध्यक्षता में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
तैयारियों की गहन समीक्षा:
बैठक के दौरान परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं निगरानी प्रणाली से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परीक्षा में लागू होंगी नई व्यवस्थाएं:
इस वर्ष परीक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर केवल दो परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रश्न पत्रों के बंडल परीक्षा कक्ष में ही दो छात्रों के हस्ताक्षर के बाद खोले जाएंगे। हर परीक्षा केंद्र पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि आवश्यक निर्देश तुरंत प्रसारित किए जा सकें।
प्रवेश समय को लेकर सख्ती:
परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। समय पालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
वीसी में ये अधिकारी रहे मौजूद:
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी नवीन, पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बालमुकुंद प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सावन, नागमणि कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

