HomeUncategorizedधनबाद से डेहरी आन सोन तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब जाएगी...

धनबाद से डेहरी आन सोन तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब जाएगी सासाराम, रेलवे बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद और सासाराम के मध्य परिचालित की जा रही 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का निर्णय लिया गया है । यह परिचालन विस्तार 15 सितंबर से प्रभावी होगा ।

बता दें कि धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से 05.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी तथा यहां से यह 11.34 बजे खुलकर 11.48/11.50 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 12.45 बजे सासाराम पहुंचेगी ।
वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से 15.25 बजे खुलकर 15.34/15.36 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 15.48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और वहां से 15.50 बजे खुलकर 22.20 बजे धनबाद पहुंचेगी ।

इसके अलावे यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 15 सितंबर से 18 सितंबर तक आसनसोल मंडल के दुमका स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना प्रस्तावित है । इसी के मद्देनजर संरक्षा की दृश्टिकोण से पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली 02 जोड़ी ट्रेन का का आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जायेगा।

बता दें 14 सितंबर से 17 सितंबर तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन देवघर में किया जायेगा एवं 15 सितंबर से 18 सितंबर तक गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18620 गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ देवघर से किया जायेगा ।

वहीं 15 सितंबर से 18 सितंबर तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस का आंशिक समापन देवघर में किया जायेगा एवं 16 सितंबर से 19 सितंबर तक दुमका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ देवघर से किया जायेगा ।

Most Popular

error: Content is protected !!