HomeUncategorizedधनबाद से डेहरी आन सोन तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब जाएगी...

धनबाद से डेहरी आन सोन तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब जाएगी सासाराम, रेलवे बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे : बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे बोर्ड ने बड़ा तोफा दिया है। धनबाद से डेहरी आन सोन तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सासाराम तक जाएगी। जिसे रेलवे बोर्ड ने डेहरी आन सोन से सासाराम तक इस ट्रेन के विस्तार पर मुहर लगा दी है। जल्द ही ट्रेन के सासाराम तक चलने की तिथि की घोषणा हो जाएगी।
मालूम हो कि इससे पहले धनबाद से गया तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार 24 जून, 2021 से डेहरी आन सोन तक हुआ था। धनबाद रेल मंडल ने इस साल एक फरवरी को ही इस ट्रेन के सासाराम तक विस्तार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था।
वहीं सात महीने बाद सासाराम तक विस्तार को हरी झंडी मिली। पूर्व मध्य रेल ने डेहरी आन सोन से सासाराम तक विस्तार के लिए टाइम टेबल निर्धारण शुरू कर दिया है। ट्रेन के विस्तार से बिहार के कई शहरों तक पहुंचने की राह आसान होगी।
बता दें कि धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी धनबाद से सुबह 5:30 बजे खुलकर दोपहर 12:25 पर डेहरी आन सोन पहुंचती है। डेहरी आन सोन में तीन घंटे 25 मिनट रुकने के बाद शाम 3:50 पर खुलकर रात 10:20 पर धनबाद आती है। डेहरी आन सोन में लगभग साढ़े तीन घंटे तक ठहरने से इस ट्रेन के सासाराम तक विस्तार में अड़चन नहीं है।
धनबाद से डेहरी आन सोन के लिए अभी 284 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। सासाराम तक विस्तार से अब 18 किमी की दूरी बढ़ेगी। धनबाद से सासाराम के लिए 302 किमी का फासला तय करना होगा। डेहरी आन सोन से पहलेजा और करवंदिया होकर ट्रेन सासाराम तक जाएगी। इसमें महज 12 से 15 मिनट लगेंगे।

Most Popular