डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। जिले के 16 चेक पोस्ट सहित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की 63-63 टीमें सक्रिय रूप से पूरे जिले में लगातार जांच अभियान चला रही हैं।
महिंद्रा पिकअप वैन से बरामद हुए 1 लाख रुपए
मंगलवार सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने बराकर नदी चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान एक महिंद्रा पिकअप वैन से 1 लाख रुपए नगद बरामद किए।
जांच की विस्तृत जानकारी
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड में प्रवेश कर रही महिंद्रा पिकअप वैन (नंबर डब्ल्यू.बी. 37 डी. 6008) को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेक पोस्ट पर जांच के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 1 लाख रुपए नगद पाए गए।
चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर जोर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए ऐसे सघन जांच अभियानों को और तेज कर दिया है। उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता के तहत अवैध गतिविधियों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।