Homeराज्यJamshedpur Newsडीएवी में अलंकरण समारोह आयोजित

डीएवी में अलंकरण समारोह आयोजित

जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम बैच का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्काउट्स एंड गाइड के जिला संयोजक नरेश कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक नवीन कुमार पंडा व सुनैना नाग उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नरेश कुमार के द्वारा प्राचार्या को शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में चार स्काउटस और दो गाइड्स के दल के कुल 46 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक दल को अलग-अलग शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बादस्काउट्स एंड गाइड्स के छात्रों को स्कार्फ बैच व मिठाइयाँ देकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया। अपने भाषण में उन्होंने छात्रों को अनुशासित, संयमित, कर्तव्यनिष्ट राष्ट्रभक्त और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

Most Popular