देश : अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को एक बयान के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की वकालत की। सिन्हा ने कहा कि वह सीएम ममता को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे। मालूम हो कि वर्तमान में शत्रुघ्न सिन्हा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से आसनसोल से लोकसभा सांसद हैं।
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल पूछा गया कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभावित प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कैसे देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बहुत अच्छा होगा कि ऐसे समय में जब हमारे पास राष्ट्रपति के रूप में एक महिला है, हमारे पास प्रधान मंत्री के रूप में भी एक महिला होगी। ममता बनर्जी जैसी फायरब्रांड नेता, जिनके पास जनाधार है, वह इस पद पर फिट बैठेंगी।
लोकसभा के सांसद सिन्हा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा, यह निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। मेरा कहना यह है कि हमारे पास भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। शत्रुघ्न ने जोर देकर कहा कि हमारे पास युवा आइकन राहुल गांधी हैं, जिनमें देश अपना भविष्य देखता है। हमारे पास आधुनिक समय के चाणक्य शरद पवार हैं और निश्चित तौर पर हमारे पास फायरब्रांड जन नेता ममता बनर्जी हैं। इसके विपरीत, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई नेता नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए ।
सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ‘घमंडिया’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल के साथ हमारे गठबंधन का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता है। बता दें कि सिन्हा ने चार साल पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, मगर बाद में वो टीएमसी में शामिल हो गए।