Homeजामताड़ाविधायक इरफ़ान अंसारी की फिर फिसली जुबान : राहुल गाँधी को कहा...

विधायक इरफ़ान अंसारी की फिर फिसली जुबान : राहुल गाँधी को कहा स्वर्गीय राहुल गाँधी, देखें वीडियो…..

मिरर मीडिया : हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की जुबान एक बार फिर फिसल गई। झारखंड विधानसभा के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए इरफान अंसारी की जुबान फिसली और राहुल गांधी को स्वर्गीय राहुल गांधी बोल दिया।

उन्होंने बोला कि आज अगर स्वर्गीय राहुल गांधी नहीं होते तो आज किसी के हाथ में डिजिटल कैमरा नहीं होता सबके हाथ में मोबाइल नहीं होता।  हालांकि इसी बीच बगल में खड़े कांग्रेस के विधायकों ने टोका और फिर वह अपनी जुबान को संभालते हुए स्वर्गीय राहुल गांधी की जगह स्वर्गीय राजीव गांधी बोले।

बता दें कि ये पहली दफ़ा नहीं है इससे पहले भी जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी की बड़बोली जुबान कई बार फिसल चुकी है। वहीं कई दफ़ा वे विवादित और अमर्यादित बयान भी दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने विधानसभा में बाबूलाल मरांडी पर बोलते हुए पूरे आदिवासी समाज पर विवादित बयान दे डाला।

बता दें कि इरफ़ान अंसारी ने भाषण के दौरान कहा कि बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गए हमको समझ में नहीं आ रहा है। आप एक आदिवासी है और आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular