HomeUncategorizedआदित्य-एल1 मिशन को लेकर इसरो ने शुरू की अंतिम तैयारी, 2 सितंबर...

आदित्य-एल1 मिशन को लेकर इसरो ने शुरू की अंतिम तैयारी, 2 सितंबर को लॉन्च होगा भारत का पहला सूर्य मिशन

भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं। लॉन्च रिहर्सल और वाहन की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है।
मालूम हो कि सूर्य मिशन को 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना है।

आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान का उद्देश्य धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर एल1 (लैगरेंज प्वाइंट) के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। ये यान विभिन्न तरंग बैंड में प्रकाशमंडल, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड ले जाएगा।

Most Popular